झारखंड में कोरोना के 1326 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 38 हजार के पार, अबतक 410 मरीजों की मौत

Coronavirus

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1326 नये मामले सामने आये हैं, जिसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 38438 हो गयी है।

रांची। झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या 410 तक पहुंच गयी है जबकि सोमवार को 1326 नये मामले के साथ प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38438 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24घंटो में 10 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 410 पर पहुंच गया है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में तेजी से हो रही है जांच, हर संक्रमित की पहचान करना लक्ष्य: सत्येंद्र जैन 

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1326 नये मामले सामने आये हैं, जिसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 38438 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि राज्य के 38438 संक्रमितों में से 26448 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं और इसके अलावा 11580 अन्य संक्रमितों का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में जारी है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 23009 नमूनों की जांच की गयी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़