Jharkhand: अश्लील वीडियो दिखाकर लोगों को ठगने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

obscene videos
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच करने पर पुलिस को अश्लील और फर्जी तस्वीरें व वीडियो मिलीं। पुलिस ने बताया कि उन्होंने इन सामग्रियों का इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए किया और फिर उनसे पैसे वसूले।

झारखंड के कोडरमा जिले में अश्लील वीडियो दिखाकर कथित तौर पर ठगने के लिए पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गुप्त सूचना मिलने के बाद कोडरमा के पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने अपराधियों को पकड़ने के लिए उप-विभागीय पुलिस अधिकारी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया।

पुलिस ने बताया कि टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया, जिनकी पहचान जिले के बेकोबार निवासी सचिन कुमार (20) और दीपक कुमार (21) के रूप में हुई।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच करने पर पुलिस को अश्लील और फर्जी तस्वीरें व वीडियो मिलीं। पुलिस ने बताया कि उन्होंने इन सामग्रियों का इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए किया और फिर उनसे पैसे वसूले।

पुलिस ने उनके पास से 11 मोबाइल फोन, एक टैबलेट, नौ सिम कार्ड, 10 एटीएम कार्ड, दो चेक बुक, दो आधार कार्ड और 55,000 रुपये नकद बरामद किए। पुलिस ने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़