मोदी सरकार का अगला बड़ा कदम होगा देश से रोहिंग्या को बाहर निकालना

jitendra-singh-announced-the-next-big-step-will-be-to-take-out-the-rohingya-from-the-country
रेनू तिवारी । Jan 5 2020 5:32PM

नागरिकता संशोधन कानून जम्मू-कश्मीर में भी लागू होगा या नहीं? इस कन्फ्यूजन को खत्म करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह कानून जम्मू-कश्मीर में भी लागू होगा। इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुई बातचीत में जितेंद्र सिंह ने सीएए को लेकर काफी बातें साफ कर दी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में रोहिंग्या लोगों की ज्यादा आबादी हैं।

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में हिंसा फैली हुई हैं। सरकार ने विपक्षी दलों पर ये आरोप लगाया है कि हिंसा फैलाने में उनका हाथ है। विपक्ष ने लोगों को सीएए और एनआरसी को लेकर गुमराह किया हैं जिसके कारण हिंसा हुई। इसी बीच एक और कन्फ्यूजन बरकरार था कि क्या नागरिकता संशोधन कानून जम्मू-कश्मीर में भी लागू होगा या नहीं? इस कन्फ्यूजन को खत्म करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह कानून जम्मू-कश्मीर में भी लागू होगा।

इसे भी पढ़ें: पाक- बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों से अन्याय पर जवाब देने में विफल रही कांग्रेस सरकारें: जितेंद्र सिंह

इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुई खास बातचीत में जितेंद्र सिंह ने सीएए को लेकर काफी बातें साफ कर दी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में रोहिंग्या लोगों की ज्यादा आबादी हैं। रोहिंग्या लोगों की पहचान के लिए सूची बनाई जाएगी और अगर ज़रूरत होगी तो बायोमेट्रिक सर्टिफ़िकेट्स भी लिए जाएंगे क्योंकि CAA रोहिंग्याओं को कोई लाभ नहीं देगा। ये उन तीन देशों से और छह अल्पसंख्यक समुदायों से नहीं आते हैं।" जितेंद्र सिंह ने कहा कि वे किसी भी तरह से नागरिकता नहीं ले पाएंगे।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 371लागू करने का सवाल ही नहीं है: जितेंद्र सिंह

इस कानून के लागू होने के बाद रोहिंग्या शरणार्थियों को जम्मू-कश्मीर से बाहर जाना पड़ेगा और हम उनके निर्वासन को लेकर पूरी तैयारी करेंगे। जम्मू-कश्मीर में रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर जितेंद्र सिंह ने चिंता व्यक्त की कि आखिर रोहिंग्या बांग्लादेश से कश्मीर तक कैसे पहुंचे और रोहिंग्या को यहां पर बसाने के पीछे आखिर क्या मंशा थी। इसका पता विश्लेषकों और शोधकर्ताओं को लगाना होगा।

हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि रोहिंग्या जम्मू-कश्मीर में कैसे आ गए। ऐसा क्यों किया गया. क्या उन्हें जम्मू में जम्मू की जनसांख्यिकी बदलने के मकसद से लाया गया था? इन सबकी जांच होनी चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़