BJP में शामिल होने की खबरों पर जितिन प्रसाद ने साधी चुप्पी

jitin-prasad-simple-silence-on-the-news-of-joining-bjp

गौरतलब है कि प्रसाद को कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने भाजपा में शामिल होने से जुड़ी अटकलों पर शुक्रवार को कहा कि वह काल्पनिक सवाल का कोई जवाब नहीं देंगे। प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस तरह के सवाल का कुछ आधार होना चाहिए। मुझे किसी काल्पनिक प्रश्न का उत्तर क्यों देना चाहिए?’’ मीडिया के एक हिस्से में ऐसी खबरें हैं कि जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल होने की तैयारी में हैं।

इसे भी पढ़ें: NCP नेता भारती पवार और कांग्रेस के प्रवीण छेड़ा ने थामा भाजपा का हाथ

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद से जुड़ी खबरों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह कुछ और नहीं, बल्कि बकवास है।’’ गौरतलब है कि प्रसाद को कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़