जीतू पटवारी ने गांधी जी की प्रतिमा के नीचे बैठकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से किया सत्य बोलने का आग्रह, प्रधानंत्री से की ऑक्सीजन की माँग

Jitu Patwari
दिनेश शुक्ल । Apr 14 2021 7:13PM

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि ऐसी स्थिति में वह मुख्यमंत्री से सत्य का आग्रह करने के लिए गांधी जी की प्रतिमा के नीचे बैठकर उनसे सच बोलने का आग्रह करते है। वह प्रदेश की जनता से सच बोले ताकि लोग भ्रम में न रहे और सरकार के भरोसे तो बिलकुल भी न रहे।

भोपाल। पूरे मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह हो रही है, ऑक्सीजन मिल नहीं रही, जीवन रक्षक दवाईयों का टोटा है, लोग मर रहे है और शमशानों पर मृतकों की लाइन लगी हुई है इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री झूठ पर झूठ बोल रहे है। पिछले एक साल से मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की झूठी बात बोलते आ रहे है अब तो शमशान घाट पर लकड़ी मिलना भी बंद हो गई है। कोरोना महामारी की स्थिति भयावह हो रही है, हालात बद से बत्तर हो गए है मैं प्रधानमंत्री जी से अपील करता हूँ कि मेरा मुख्यमंत्री फेल हो चुका है, असाह हो चुका है और मुख्यमंत्री बने रहने के लिए झूठ पर झूठ बोले जा रहा है, आप मध्य प्रदेश को ऑक्सीजन दिलवा दो ताकि लोगों की सांसे चल सके हम आपके साथ है। यह बात मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष, मीडिया प्रभारी और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भोपाल स्थिति गांधी जी की प्रतिमा के नीचे खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और विधायक कुणाल चौधरी के साथ बैठकर सत्य आग्रह करते हुए कही। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी अच्छे दिन ला दो, सांसे दिलवा दो।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के चार बड़े शहरों में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति, अस्पताल से लेकर शमशान घाट तक इंतजार

जीतू पटवारी ने इस दौरान कहा कि पूरे प्रदेश में जिस तरह से कोरोना संक्रमण की वजह से स्थिति भयावह और दिन व दिन बिगड़ती जा रही है। वही गुजरात और महाराष्ट्र से मिलने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर की स्पलाई बाधित होने से स्थिति और बिगड़ गई है। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी इस मामले पर लगातार लोगों को संतावना देने के अलावा कुछ भी नहीं कर पा रहे है और लगातार झूठ पर झूठ बोले जा रहे है। उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने की फिक्र है न कि प्रदेश में कोरोना से मर रही जनता की। हमारे मुख्यमंत्री असाह हो गए है जो मुख्यमंत्री एक साल से सिर्फ आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की बात कह रहा हो और जब विपदा पड़ी तो अपने हाथ खड़े कर रहा हो ऐसे मुख्यमंत्री पर अब विश्वास नहीं रहा। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कोरोना रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से जिलों को 52 करोड़ रुपये जारी

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि ऐसी स्थिति में वह मुख्यमंत्री से सत्य का आग्रह करने के लिए गांधी जी की प्रतिमा के नीचे बैठकर उनसे सच बोलने का आग्रह करते है। वह प्रदेश की जनता से सच बोले ताकि लोग भ्रम में न रहे और सरकार के भरोसे तो बिलकुल भी न रहे। जीतू पटवारी ने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री से अपील करते है कि मध्य प्रदेश की स्थिति बहुत ही खराब है हमारा मुख्यमंत्री असाह है हमारी सरकार असाह हो गई है। आपके गुजरात ने ऑक्सीजन देने से असमर्थता व्यक्त कर दी है। आपसे अनुरोध और आग्रह है कि आप मध्य प्रदेश के लोगों को उनकी सांसे लौटा दो ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति को सुनिश्चित करवा दें। मध्य प्रदेश में अब तो शमशानों में चिता जलाने के लिए  लकड़ियां कम पड़ने लगी है। चारो तरफ अराजकता का महौल है, हमारे मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री बनने के लिए पूरे प्रदेश को मौत के मुंह में डाल दिया। प्रधानमंत्री जी आपसे आग्रह है कि मध्य प्रदेश पर आप दया करो अच्छे दिन ला दो प्रदेश के लोगों को सांस दिलवा दो। 


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़