JNU मामले में विस्तृत जांच के कारण आरोपपत्र दाखिल करने में समय लगा: सरकार

jnu-case-took-time-to-file-chargesheet-because-of-detailed-investigation
[email protected] । Feb 6 2019 5:11PM

केन्द्र सरकार ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुछ छात्रों के विरुद्ध राजद्रोह के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा आरोप पत्र दायर करने में तीन साल का समय लगने के पीछे मामले की विस्तृत जांच को मुख्य वजह बताया है।

नयी दिल्ली। केन्द्र सरकार ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुछ छात्रों के विरुद्ध राजद्रोह के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा आरोप पत्र दायर करने में तीन साल का समय लगने के पीछे मामले की विस्तृत जांच को मुख्य वजह बताया है। गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने बुधवार को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि जेएनयू के कुछ छात्रों और नेताओं के विरुद्ध दर्ज राजद्रोह के मामले में दिल्ली पुलिस ने गत 14 जनवरी को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में आरोप पत्र दायर किया है।

इसे भी पढ़ें: कन्हैया कुमार मामले में दिल्ली पुलिस को मिला 28 फरवरी तक का समय

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके खिलाफ 11 फरवरी 2016 को वसंत कुज पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 124 क (राजद्रोह) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। आरोप पत्र दायर करने में तीन साल का समय लगने के बारे में अहीर ने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार, यह जांच विस्तृत थी। इसमें कई आरोपी, संदिग्ध और साक्षी शामिल थे, इसलिये समय लगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़