जेएनयू छात्र उमर खालिद को कोलकाता जाने की अनुमति मिली
[email protected] । May 7 2016 5:41PM
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र उमर खालिद को दिल्ली की एक अदालत ने परिचर्चा में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता जाने की इजाजत दे दी।
जेएनयू छात्र उमर खालिद को दिल्ली की एक अदालत ने परिचर्चा में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता जाने की इजाजत दे दी। खालिद फरवरी में यहां विश्वविद्यालय परिसर में कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाने को लेकर राजद्रोह के आरोप का सामना कर रहा है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रीतेश सिंह ने खालिद को 20 से 23 मई के बीच बस्तर सॉलिडेरिटी नेटवर्क (कोलकाता चैप्टर) द्वारा आयोजित परिचर्चा में हिस्सा लेने के लिए शहर की यात्रा करने की अनुमति दे दी।
आवेदन के अनुसार, चर्चा कोलकाता के मुक्तांगन हॉल में 21 मई को होगी। खालिद के साथ जेएनयू के एक अन्य छात्र अनिर्बान भट्टाचार्य को अदालत ने छह महीने के लिए अंतरिम जमानत दे दी थी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़