जेएनयू में अटेंडेंस को लेकर छात्रों ने किया हंगामा
जेएनयू के छात्रों ने अटेंडेंस के मुद्दे को लेकर रात करीब 11 बजे तक प्रशासनिक बिल्डिंग का घेराव किया था |उनकी मांग हैं कि अनिवार्य उपस्थिति का सर्कुलर वापस लिया जाए और एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग बुलाई जाए |
दिल्ली।जेएनयू के छात्रों ने अटेंडेंस के मुद्दे को लेकर रात करीब 11 बजे तक प्रशासनिक बिल्डिंग का घेराव किया था। उस बिल्डिंग में स्टाफ को कैद कर लिया गया था। इसके बाद प्रशासन ने एक पत्र जारी किया जिसमे कोर्ट का आदेश आया था कि प्रशासनिक ब्लाक के 100 मीटर के दायरे में छात्र प्रदर्शन नहीं कर सकते है।
इसी पर आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) की छात्र नेता गीता ने कहाँ कि वे सुबह से वी.सी का इंतज़ार कर रहे थे। उनकी मांग हैं कि अनिवार्य उपस्थिति का सर्कुलर वापस लिया जाए और एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग बुलाई जाए।
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के सैकड़ों छात्रों ने भवन के सभी द्वार के बाहर धरना दिया। छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय प्रशासन फेलोशिप के लिये आवश्यक 75 प्रतिशत की उपस्थिति अनिवार्य करने के फैसले को बदले और अकादमिक परिषद की बैठक आयोजित करे। जेएनयूएसयू के संयुक्त सचिव शुभांशु सिंह ने कहा कि जब तक कुलपति छात्रों से नहीं मिल लेते तब तक घेराव जारी रहेगा। अधिकारीयों का कहना है कि अब सब ठीक है और प्रशासनिक कार्य बिना किसी बाधा के जारी है।
अन्य न्यूज़