JNU दो नवंबर से चरणबद्ध तरीके से फिर से खुलेगा, कोरोना महामारी के कारण हुआ था बंद

JNU

जेएनयू छात्र संघ मांग कर रहा है कि परिसर में शोधार्थियों की चरणबद्ध तरीके से वापसी की अनुमति दी जाए। छात्र संघ के सदस्य गत शनिवार से विश्वविद्यालय के द्वार पर बेमियादी धरने पर बैठे हैं।

नयी दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) दो नवंबर से चरणबद्ध तरीके से फिर से खुलेगा। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पहले चरण में उन शोधार्थियों और पीएचडी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय आने की अनुमित होगी जिन्हें प्रयोगशालाओं तक पहुंच की जरुरत है और अपनी थीसीज़ जमा करानी हैं। जेएनयू कोरोना वायरस महामारी के कारण गत मार्च से बंद है। जेएनयू छात्र संघ मांग कर रहा है कि परिसर में शोधार्थियों की चरणबद्ध तरीके से वापसी की अनुमति दी जाए। छात्र संघ के सदस्य गत शनिवार से विश्वविद्यालय के द्वार पर बेमियादी धरने पर बैठे हैं। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली दंगा मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, JNU के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद गिरफ्तार 

जेएनयू प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दूसरा चरण 16 नवंबर से शुरू होगा। इसमें छात्रवासों में रहने वाले अंतिम वर्ष के पीएचडी छात्रों को आने की इजाजत होगी। बयान में बताया गया है कि दोनों चरणों में केंद्रीय पुस्तकालय और कैंटीन तथा ढाबे बंद रहेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़