जोधपुर प्रशासन ने टिड्डी रोधी अभियान के लिए वायुसेना की ली मदद, रसायन का किया छिड़ाव

Jodhpur

जोधपुर जिला प्रशासन के आग्रह पर वायुसेना ने रविवार तड़के अपने हेलीकॉप्टर लगाये और टिड्डी के बड़े दल पर रसायन का छिड़ाव किया। टिड्डी चेतावनी संगठन के उपनिदेशक के एल गुर्जर ने बताया, ”हमने रात में भारतीय वायुसेना को सूचित किया और दल को खत्म करने के लिए सुबह में दो हेलीकॉप्टर क्षेत्र पहुंच गए।”

जोधपुर। भारतीय वायुसेना ने टिड्डी रोधी अभियान के लिए रविवार को अपने दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर लगाये। इन हेलीकॉप्टरों ने जोधपुर के ओसियां उपमंडल में चार वर्ग किलोमीटर के इलाके में कीटनाशक का छिड़काव किया। जोधपुर जिला प्रशासन के आग्रह पर वायुसेना ने रविवार तड़के अपने हेलीकॉप्टर लगाये और टिड्डी के बड़े दल पर रसायन का छिड़ाव किया। यह दल शनिवार को भीकमकोर गांव पहुंच गया था। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और मौत, 480 नये मामले

टिड्डी चेतावनी संगठन के उपनिदेशक के एल गुर्जर ने बताया, ”हमने रात में भारतीय वायुसेना को सूचित किया और दल को खत्म करने के लिए सुबह में दो हेलीकॉप्टर क्षेत्र पहुंच गए।” उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टरों द्वारा कीटनाशकों के छिड़काव से करीब 50 प्रतिशत टिड्डियां तो मर गई थीं जबकि बाकी 50 प्रतिशत रसायन के प्रभाव के कारण इस स्थिति में नहीं थीं कि कहीं और जा सकें। वे भी जल्द मर जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह अभियान करीब घंटेभर चला।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़