जोधपुर हाई कोर्ट ने सजा स्थगित किए जाने की आसाराम की याचिका खारिज की

jodhpur-high-court-dismisses-asaram-plea-for-sentencing
[email protected] । Sep 23 2019 3:36PM

आसाराम को बलात्कार के एक मामले में दोषी ठहराया गया था और वह अभी जोधपुर केंद्रीय कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।

जोधपुर। जोधपुर उच्च न्यायालय ने बलात्कार के एक मामले में स्वयंभू संत आसाराम को सुनायी गयी सजा स्थगित किए जाने की याचिका सोमवार को खारिज कर दी। आसराम ने अपनी याचिका पर जोर नहीं दिया और इसे वापस ले ली। आसाराम के वकील प्रदीप चौधरी ने कहा, ‘‘हमने संक्षिप्त दलीलों के बाद सजा को स्थगित किए जाने के लिए याचिका पर जोर नहीं देने का फैसला किया।’’हालांकि, न्यायमूर्ति संदीप मेहता और न्यायमूर्ति वीके माथुर की खंडपीठ ने सजा के खिलाफ अपील पर दलीलें सुनने के लिए सहमति जताई।

इसे भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न के मामले में आसाराम की जमानत याचिका खारिज

उन्होंने कहा कि हमने सजा के खिलाफ हमारी अपील पर सुनवाई शुरू करने का भी अनुरोध किया था जिसे अदालत ने स्वीकार किया और इसे अगले साल जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया। यह आसाराम की दूसरी याचिका है जिस पर जोर नहीं दिया गया है।आसाराम को बलात्कार के एक मामले में दोषी ठहराया गया था और वह अभी जोधपुर केंद्रीय कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़