पत्रकार गौरी लंकेश हत्या: एसआईटी ने सातवें संदिग्ध को किया गिरफ्तार

Journalist Gauri Lankesh murder
[email protected] । Jul 20 2018 3:55PM

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने मामले के सातवें संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। एसआईटी के जांच अधिकारी एमएन अंचेत ने यहां पीटीआई- बताया, ‘‘ मोहन नायक (50) को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले से गिरफ्तार किया गया।

बेंगलुरू। पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने मामले के सातवें संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। एसआईटी के जांच अधिकारी एमएन अंचेत ने यहां पीटीआई- बताया, ‘‘ मोहन नायक (50) को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि नायक को 18 जुलाई को गिरफ्तार किया गया और तृतीय अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया।

अदालत ने उसे छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस मामले में छठे संदिग्ध 26 वर्षीय परशुराम वाघमारे को राज्य के वियजपुर जिले से जून में गिरफ्तार किया गया था। गौरी की पिछले वर्ष पांच सितंबर को उनके ही घर में हत्या कर दी गई थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़