पत्रकार संघों ने मीडिया संस्थानों में छंटनी रोकने के लिये प्रधानमंत्री मोदी से दखल की मांग की

modi

पत्रकार संघों ने पत्र लिखकर पीएम मोदी से स्थिति पर लगातार नजर रखने और श्रमजीवी पत्रकारों को बचाने के लिए सुधारात्मक कदम उठाने का आग्रह किया। पत्र में कहा गया है, ‘इन परिस्थितियों में, हम आपसे हस्तक्षेप करने और यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हैं कि पत्रकारों को नौकरी से नहीं निकाला जाए।

नयी दिल्ली। पत्रकार संघों ने कोरोना वायरस महामारी के बीच पत्रकारों की छंटनी रोकने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दखल देने की मांग की है। प्रेस एसोसिएशन, प्रेस संघ, भारतीय पत्रकार संघ, श्रमजीवी समाचार कैमरामैन संघ और भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संघ (एनयूजे-आई) ने मोदी को लिखे पत्र में मीडिया सेक्टर में बड़े पैमाने पर छंटनियों और कर्मचारियों के वेतन में कटौती का मामला उठाया है। 

इसे भी पढ़ें: फडणवीस का हमला, कहा- मीडिया को आतंकित कर रही है महाराष्ट्र सरकार

उन्होंने सरकार से स्थिति पर लगातार नजर रखने और श्रमजीवी पत्रकारों को बचाने के लिए सुधारात्मक कदम उठाने का आग्रह किया। यह पत्र 27 अप्रैल का है। पत्र में कहा गया है, यह भी मददगार होगा अगर, हाल ही में स्वास्थ्य कर्मियों के लिये घोषित बीमा कवर में पत्रकारों को भी शामिल कर लिया जाए। पत्र में कहा गया है, ‘इन परिस्थितियों में, हम आपसे हस्तक्षेप करने और यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हैं कि पत्रकारों को नौकरी से नहीं निकाला जाए या उनकी आजीविका, संकट के इस क्षण में प्रभावित न हो। हम आपके कार्यालय से तत्काल हस्तक्षेप की उम्मीद करते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़