जेपी नड्डा बोले- मोदी सरकार भारत को विश्व गुरु बनाने को लेकर प्रतिबद्ध

JP Nadda

चार राज्यों के हालिया विधानसभा में मिली शानदार जीत के बाद हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के रथ मैदान में नड्डा के सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि खसरा, जापानी इंसेफेलाइटिस और पोलियो का टीका विकसित करने में वर्षों लगे जबकि देश में कोविड-19 महामारी का पहला मामला सामने आने के बाद सिर्फ नौ महीने में प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में कोविड-रोधी टीका विकसित किया गया।

शिमला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। चार राज्यों के हालिया विधानसभा में मिली शानदार जीत के बाद हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के रथ मैदान में नड्डा के सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि खसरा, जापानी इंसेफेलाइटिस और पोलियो का टीका विकसित करने में वर्षों लगे जबकि देश में कोविड-19 महामारी का पहला मामला सामने आने के बाद सिर्फ नौ महीने में प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में कोविड-रोधी टीका विकसित किया गया। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के चिंतन शिविर पर नरोत्तम मिश्रा का तंज, राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने पर होगी चिंता

उन्होंने कहा कि देश के लोगों को टीके की 190 करोड़ खुराक निशुल्क दी गईं। लोगों को टीका लगाने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए नड्डा ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक देश में चलाया गया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोविड महामारी के दौरान देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़