जेपी नड्डा ने कहा- दरभंगा में एम्स से लोगों को मिलेगी अच्छी स्वास्थ्य सुविधा

JP Nadda

जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘मैं दरभंगा, बिहार में नए एम्स की स्थापना को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिमंडल का हृदय से धन्यवाद व्यक्त करता हूं। इससे बिहार के लोगों को सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य देखरेख मिलेगी और डॉक्टरों तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का एक बड़ा नेटवर्क तैयार होगा।’’

नयी दिल्ली। बिहार के दरभंगा में एम्स स्थापित करने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले की सराहना करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि इससे राज्य के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी और साथ ही डॉक्टरों तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का एक बड़ा नेटवर्क उपलब्ध होगा। आधिकारिक बयान के अनुसार एम्स दरभंगा प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत स्थापित होगा और यह 1,264 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में संक्रमण से पांच और लोगों की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या 1,61,101 हुए

नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘मैं दरभंगा, बिहार में नए एम्स की स्थापना को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिमंडल का हृदय से धन्यवाद व्यक्त करता हूं। इससे बिहार के लोगों को सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य देखरेख मिलेगी और डॉक्टरों तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का एक बड़ा नेटवर्क तैयार होगा।’’ इस एम्स के केंद्र की मंजूरी की तारीख से 48 महीने के भीतर तैयार हो जाने की संभावना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़