जेपी नड्डा ने ममता सरकार पर साधा निशाना, कहा- महिलाओं पर अत्याचार में बंगाल नंबर 1

JP Nadda
अभिनय आकाश । Apr 8 2021 3:41PM

बीजेपी चीफ नड्डा ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है, ममता जी के राज में टीएमसी के गुंडों ने ये ही किया है। हमारे 140 से ज़्यादा लोग हताहत हुए हैं, ममता जी ने ये यहां की संस्कृति बना दी है। बीजेपी 200 पार और ममता जी का खेला शेष हो चुका है।

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के चुनाव 10 अप्रैल को हैं और जिसको लेकर बीजेपी प्रचार-प्रसार में लगी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने मोर्चा संभाला हुआ है। इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिनहाटा में रोड शो किया। दिलीप घोष के काफिले पर हुए हमले पर बीजेपी चीफ नड्डा ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है, ममता जी के राज में टीएमसी के गुंडों ने ये ही किया है। हमारे 140 से ज़्यादा लोग हताहत हुए हैं, ममता जी ने ये यहां की संस्कृति बना दी है। बीजेपी 200 पार और ममता जी का खेला शेष हो चुका है।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में 77.68 तो असम में 82.29 प्रतिशत हुआ मतदान, जानिए चुनावी राज्यों में कितने फीसदी पड़े वोट

जेपी नड्डा ने कहा कि मानव तस्करी, रेप, एसिड अटैक और महिलाओं पर अत्याचार में बंगाल नंबर 1 पर है। कोरोना के समय पीएम ने चावल, दाल, और गेहूं भेजा। यह अनाज टीएमसी कार्यकर्ताओं के घर में मिला। ये लोग अम्फान का पैसा खा गए, इन्हें घर बैठाना है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़