राजनीतिक हितों के लिए हो रहा है न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर हमला: गोयल

Judicial independence attacked for political interests, says Goyal
[email protected] । Apr 21 2018 10:13AM

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राजनीति निचले स्तर पर पहुंच गयी है और राजनीतिक हितों के लिए देश में न्यायिक आजादी पर हमला किया जा रहा है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राजनीति निचले स्तर पर पहुंच गयी है और राजनीतिक हितों के लिए देश में न्यायिक आजादी पर हमला किया जा रहा है। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘हम राजनीति के निचले स्तर पर पहुंच चुके है, जब उच्चतम न्यायालय पर भी हमला किया जा रहा है। देश के शीर्ष न्यायिक मंच पर हमला किया जा रहा है। मुझे नहीं पता कि क्या आप आपातकाल के दिनों पर गौर कर रहे हैं, जब प्रतिबद्ध न्यायपालिका की बात होती थी।’

मंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजनीतिक हितों के लिए देश में न्यायिक आजादी को निशाना बनाया जा रहा है। पिछले चार साल में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए गोयल ने कहा कि 2014-17 के बीच जीएसटी सहित, सर्वसम्मति से सबसे ज्यादा संविधान संशोधन और कानून तथा नीति में बदलाव हुए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़