केरल के पत्तनमतिट्टा सीट से भाजपा ने दिया के सुरेंद्रन को टिकट

k-surendran-is-bjp-candidate-in-pathanamthitta
[email protected] । Mar 23 2019 6:47PM

केरल में 23 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनावों में अपना खोता खोलने की इच्छुक भगवा पार्टी राज्य की 20 में से 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

तिरुवनंतपुरम। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पत्तनमतिट्टा सीट के लिए अपने उम्मीदवार के नाम पर संशय खत्म करते हुए के.सुरेंद्रन को यहां से उतारने की शनिवार को घोषणा की। पत्तनमतिट्टा में ही सबरीमला मंदिर स्थित है जिसमें सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश देने के उच्चतम न्यायालय के आदेश को लागू करने के माकपा नीत एलडीएफ सरकार के फैसले पर पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किए थे। भाजपा ने बृहस्पतिवार को केरल के 13 समेत 184 उम्मीदवारों की पहली सूची को घोषणा करते समय केवल पत्तनमतिट्टा सीट छोड़ दी थी।

इसे भी पढ़ें: बीजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट, कैराना से काटा मृगांका सिंह का टिकट

शनिवार को पार्टी की तरफ से जारी सूची में सुरेंद्रन का नाम शामिल किया गया। केरल में 23 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनावों में अपना खोता खोलने की इच्छुक भगवा पार्टी राज्य की 20 में से 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने पांच सीट अपने सहयोगियों-बीडीजेएस और एक सीट पी सी थॉमस नीत केरल कांग्रेस के लिए छोड़ दी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़