विपक्ष का इकलौता काम देशहित में लिए जाने वाले फैसलों का विरोध करना रह गया: कैलाश चौधरी

Kailash Chaudhary

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री चौधरी ने पंजाब के संगरूर और बरनाला जिलों में स्थानीय मीडिया को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि नए कृषि कानून किसानों को अपनी उपज कहीं भी बेचने और बेहतर मुनाफा पाने की आजादी देंगे।

चंडीगढ़। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने नए कृषि कानूनों की वकालत करते हुए बुधवार को विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि उसके पास एक ही काम रह गया है और वह है नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा देशहित में लिए जाने वाले किसी भी फैसले का विरोध करना। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री चौधरी ने पंजाब के संगरूर और बरनाला जिलों में स्थानीय मीडिया को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि नए कृषि कानून किसानों को अपनी उपज कहीं भी बेचने और बेहतर मुनाफा पाने की आजादी देंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल किसानों को ‘गुमराह’ करने के प्रयास कर रहे हैं। चौधरी ने कहा, ‘‘आज कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के पास एक ही काम रह गया है और वह है देशहित में लिए गए किसी भी फैसले का विरोध करना। चाहे यह संशोधित नागरिकता कानून हो, अनुच्छेद 370 और तीन तलाक (खत्म करना) हो...अब वे इन तीन नए कानूनों का विरोध कर रहे हैं। यह उनकी आदत बन गया है।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो वादा किया था, वह पूरा करके दिखाया। चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर किसानों को ‘उकसाने’ का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘विपक्ष के कुछ नेता हैं जो स्वयं को राष्ट्रीय नेता मानते हैं और ट्रेक्टरों पर बैठते हैं। मैं भी किसान रहा हूं लेकिन कुशन लगे ट्रेक्टर मैंने पहले कभी नहीं देखे। वे ऐसे ट्रेक्टरों पर बैठकर तस्वीरें खिंचवाते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़