कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू, नाथुला मार्ग भी खुला

Kailash Mansarovar Yatra registration begins
[email protected] । Feb 21 2018 4:39PM

इस साल तीर्थयात्री नाथुला दर्रे से मानसरोवर यात्रा कर सकते हैं। पिछले साल डोकलाम गतिरोध के आलोक में चीन द्वारा प्रतिकूल माहौल का हवाला देने के चलते यह दर्रा बंद था।

इस साल तीर्थयात्री नाथुला दर्रे से मानसरोवर यात्रा कर सकते हैं। पिछले साल डोकलाम गतिरोध के आलोक में चीन द्वारा प्रतिकूल माहौल का हवाला देने के चलते यह दर्रा बंद था। विदेश मंत्रालय ने आठ जून से प्रारंभ होने वाली चार माह की इस यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया के शुभारंभ की घोषणा की। उसने कहा कि यात्रा के दो मार्ग हैं। उसने कहा, ‘‘(उत्तराखंड के) लिपुलेख दर्रे वाले मार्ग में कुछ ट्रेकिंग करनी पड़ती है और इस मार्ग से यात्रा पर प्रति व्यक्ति करीब 1.6 लाख रुपये खर्च आने का अनुमान है। नाथुला दर्रे वाला मार्ग वाहन चलने लायक है तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए अनुकूल है जो कष्टसाध्य ट्रेकिंग करने में असमर्थ हैं।’’

नाथुला दर्रे वाले मार्ग पर प्रति व्यक्ति करीब दो लाख रुपये का खर्च आएगा और इस यात्रा की अवधि 21 दिन होगी जिसमें तीन दिन तैयारी के लिए दिल्ली में बिताना होगा। चीन ने पिछले साल डोकलाम में भारत के साथ सैन्य गतिरोध के बाद नाथुला दर्रे से यात्रा रोक दी थी। मंत्रालय ने कहा कि इस यात्रा का आवेदक पहली जनवरी, 2018 को 18 से 70 साल के बीच का हो। पंजीकरण की आखिरी तारीख 23 मार्च, 2018 है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़