कलाम की प्रतिमा को मुस्लिम धर्मगुरुओं के संगठन ने गैर इस्लामी कहा
[email protected] । Jul 28 2016 10:42AM
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की बुधवार को रामेश्वरम में एक प्रतिमा के अनावरण को मुस्लिम धर्मगुरुओं के एक संगठन ने गैर इस्लामी करार दिया।
रामनाथपुरम। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की बुधवार को यहां रामेश्वरम में एक प्रतिमा के अनावरण को मुस्लिम धर्मगुरुओं के एक संगठन ने गैर इस्लामी करार दिया और दावा किया कि समुदाय के ज्यादातर स्थानीय सदस्य कार्यक्रम से दूर रहे। रामनाथपुरम जिला जमातुला उलेमा काउंसिल के पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति का वे काफी सम्मान करते हैं लेकिन उन्होंने कहा कि दिवंगत व्यक्ति की प्रतिमा गैर इस्लामी है और इस्लामी मान्यताओं के खिलाफ है।
एक बयान में काउंसिल प्रमुख हबीबुल्ला हजरत और सचिव अब्दुर रहमान ने कहा, ‘‘प्रतिमा लगाए जाने की हम सख्त निंदा करते हैं।’’ हालांकि उलेमाओं ने कहा कि उन्होंने सिर्फ मौखिक ऐतराज जताया है और कार्यक्रम के खिलाफ कोई प्रदर्शन नहीं करना चाहते हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़