कलराज मिश्र ने कहा, उद्योगों की आवश्यकता के हिसाब से पाठ्यक्रम तैयार हों

Kalraj Mishra

मिश्र ने मणिपाल विश्वविद्यालय और राजस्थान चैम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ऑनलाइन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थाओं एवं उद्योगों के समन्वय से शोध एवं अनुसंधान के ऐसे कार्य किए जाने चाहिए, जिनसे राष्ट्रीय संसाधनों का अधिकतम उपयोग मानव हित में हो सके।

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए कुशल मानव संसाधन को जरूरी बताते हुए मंगलवार को कहा कि शिक्षाविद् उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप ऐसे पाठयक्रम विकसित करें, जो राष्ट्र के दीर्घकालीन विकास में उपयोगी हो सकें। मिश्र ने मणिपाल विश्वविद्यालय और राजस्थान चैम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ऑनलाइन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थाओं एवं उद्योगों के समन्वय से शोध एवं अनुसंधान के ऐसे कार्य किए जाने चाहिए, जिनसे राष्ट्रीय संसाधनों का अधिकतम उपयोग मानव हित में हो सके। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस एकजुट, साल के आखिर तक गठित हो जाएगी नयी राज्य इकाई: माकन

उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों से कहा कि वे ऐसे पाठ्यक्रम बनाएं, जिनसे छात्र स्वरोजगार की तरफ प्रवृत्त होकर रोजगार देने के योग्य भी हो सके। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओ में शिक्षण के साथ-साथ व्यावसायिक कौशल विकसित करने पर भी गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़