विधानसभा चुनाव से पहले आम सम्मेलन में MNM का ऐलान, पार्टी के स्थायी अध्यक्ष होंगे कमल हासन

Kamal Haasan

पार्टी के आम सम्मेलन में कहा गया कि हासन ने अपनी प्रतिभा, पेशा, धन और प्रसिद्धि का इस्तेमाल तमिल लोगों के कल्याण के लिए किया है।

चेन्नई। कमल हासन की अगुवाई वाली मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) ने बृहस्पतिवार को अपने प्रमुख को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की चुनावी रणनीति पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया और घोषणा की कि वह उसके स्थायी अध्यक्ष होंगे। यहां आयोजित पार्टी के आम सम्मेलन में कहा गया कि हासन ने अपनी प्रतिभा, पेशा, धन और प्रसिद्धि का इस्तेमाल तमिल लोगों के कल्याण के लिए किया है। बैठक में पारित किए गए एक प्रस्ताव में कहा गया है, जीसी सदस्यों के आग्रह पर कमल हासन आज से एमएनएम के स्थायी अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे। इसके अलावा, पार्टी ने सर्वसम्मति से उन्हें पार्टी से संबंधित किसी भी मुद्दे पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया। 

इसे भी पढ़ें: कमल हासन के पैर की होगी सर्जरी, बोले- जल्द ही चुनाव अभियान को फिर से शुरू करने के लिए वापस आऊंगा 

पार्टी ने कहा कि इसमें चुनावी गठबंधन, चुनाव की रणनीति बनाने और उम्मीदवारों के चयन समेत अन्य सभी मामले शामिल हैं, जिन पर वह निर्णय ले सकते हैं। बैठक में कई अन्य प्रस्तावों को भी पारित किया गया, जिसमें केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा तमिल लोगों पर हिंदी और संस्कृत थोपने के किसी भी प्रयास का विरोध करना शामिल है। एमएनएम ने कहा कि वह इस तरह के किसी भी कदम का विरोध करेगा। अगले दो महीनों में राज्य विधानसभा के चुनाव होने की संभावना है। पार्टी ने चुनाव आयोग से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए धन और उपहार के वितरण पर रोक लगाने का आग्रह किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़