...जब सोशल मीडिया पर कमलनाथ ने शिवराज को दी पटकनी

kamal-nath-as-a-hulk-in-madhya-pradesh-election

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक्टिव नजर आ रही हैं। हाल ही में फिल्म बाहुबली के ट्रेलर को रिस्क्रिप्ट कर शिवराज सिंह चौहान पर फिल्माया गया था, जिसका नाम मध्य प्रदेश का बाहुबली शिवराज था।

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक्टिव नजर आ रही हैं। हाल ही में फिल्म बाहुबली के ट्रेलर को रिस्क्रिप्ट कर शिवराज सिंह चौहान पर फिल्माया गया था, जिसका नाम मध्य प्रदेश का बाहुबली शिवराज था। ऐसा बताया जा रहा था कि इस ट्रेलर को बीजेपी के किसी फैन के द्वारा एडिट किया गया है...

हालांकि, इस ट्रेलर के बाद से शिवराज सिंह चौहान पर काफी ज्यादा सवाल खड़े होने लगे हैं। शिवराज सिंह चौहान पर उठ रहे सवालों से जुड़ी खबर को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और उसे ध्यान से पढ़ें।

इसे भी पढ़ें: शिवराज को पड़ी बाहुबली की जरूरत मगर ज्योतिरादित्य भल्लाल देव कैसे?

शिवराज के बाद अब कमलनाथ को लेकर फिल्म एवेंजर्स का एक सीन वायरल हो रहा है...इस फिल्म का वह दृश्य जिसको देखकर हर व्यक्ति की हंसी छूट जाती है...आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं...यह बिल्कुल वही दृश्य है जिसमें हल्क लोकी को स्टार्क टॉवर में पटक-पटककर पीट रहा है। इस दृश्य को एडिट करके शिवराज और कमलनाथ पर दर्शाया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में हल्क के किरदार में कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ और बागी लोकी के किरदार में शिवराज सिंह चौहान दिखाई दे रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो को विधानसभा चुनाव से जोड़ा जा रहा है और यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि कमलनाथ इस बार के चुनावों में शिवराज को बुरी तरह से मात देने वाले हैं।

सोशल मीडिया से हटकर अगर चुनावी मैदान की बात की जाए तो शिवराज के रथ पर पत्थर फेंके जाने के बाद से विवाद बढ़ गया है। सीधी जिले के चुरहट में शिवराज सिंह चौहान को पहले काले झंडे दिखाए गए फिर उनके रथ पर पथराव हुआ। हालांकि गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने मामले में संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई के आदेश दे दिए। जिसके बाद पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में ले लिया। 

इसी के साथ अब मध्य प्रदेश की राजनीति अब और भी ज्यादा गर्मा गई है, शिवराज ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मेरे खून की प्यासी हो गई है। वहीं, आज बीजेपी कार्यकर्ता सभी विधानसभा क्षेत्रों पर कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। हालांकि, इस विवाद पर नेता विपक्ष अजय सिंह ने कहा कि इससे तो यह साफ जाहिर हो रहा है कि जनता आपको नकार रही है और आप मुझ पर आरोप लगा रहे हैं, पहले दिग्विजय सिंह पर भी आपने आरोप लगाए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़