मप्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की चुनौती स्वीकार: कमलनाथ

[email protected] । Jun 17 2017 5:38PM

किसानों और अन्य तबकों की बदहाली का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि सूबे का प्रमुख विपक्षी दल अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने की चुनौती स्वीकार करता है।

इंदौर। मध्यप्रदेश में भाजपा के पिछले 13.5 साल के राज में किसानों और अन्य तबकों की बदहाली का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि सूबे का प्रमुख विपक्षी दल अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने की चुनौती स्वीकार करता है। कमलनाथ ने कहा, 'प्रदेश में भाजपा के पिछले साढे तेरह साल के शासन के दौरान किसानों के साथ व्यापारियों, नौजवानों और अन्य सभी तबकों की हालत खराब हो गयी है। हम अगले चुनावों में भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने की चुनौती स्वीकार करते हैं, क्योंकि यह प्रदेश के भविष्य का सवाल है।' 

उन्होंने कहा, 'हम हर घर और हर झोंपड़ी में जाकर लोगों को भाजपा सरकार की हकीकत से अवगत कराएंगे, ताकि प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रह सके।' कमलनाथ ने मंदसौर जिले में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस कार्वाई में छह लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पर हमला बोलते हुए कहा, 'शिवराज की कलाकारी प्रदेश का हर वर्ग अच्छी तरह समझ चुका है।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़