कमलनाथ ने पीएम मोदी से मुलाकत कर बाढ़ पर सौंपा ज्ञापन

kamal-nath-met-pm-modi-and-submitted-memorandum-on-flood
[email protected] । Oct 4 2019 5:30PM

मध्य प्रदेश में हाल में आई बाढ़ से राज्य को 11,906 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। राज्य सरकार के अधिकारियों ने पिछले महीने प्रदेश के दौरे पर गई एक केंद्रीय टीम को यह जानकारी दी थी और राहत एवं पुनर्वास कार्य के लिए फौरन वित्तीय मदद की मांग की थी। अधिकारियों ने केंद्रीय टीम से 11,906 करोड़ रुपये का औपचारिक अनुरोध किया था।

नयी दिल्ली। मध्य प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिये कुछ ही दिन पहले केंद्रीय सहायता की मांग किये जाने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मोदी और कमलनाथ की एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री एक ज्ञापन सौंपते दिख रहे हैं।

मध्य प्रदेश में हाल में आई बाढ़ से राज्य को 11,906 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। राज्य सरकार के अधिकारियों ने पिछले महीने प्रदेश के दौरे पर गई एक केंद्रीय टीम को यह जानकारी दी थी और राहत एवं पुनर्वास कार्य के लिए फौरन वित्तीय मदद की मांग की थी।  अधिकारियों ने केंद्रीय टीम से 11,906 करोड़ रुपये का औपचारिक अनुरोध किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़