अपने खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर कपिल मिश्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

kapil mishra

कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘‘आज मैंने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। यह शिकायत मेरे खिलाफ नफरत फैलाने के लिए चलाए जा रहे अभियान, मीडिया में झूठी खबरें फैलाने वाले लोगों, असली दंगाइयों और आतंकवादियों को बचाने वालों और मेरी तथा मेरे परिवार की सुरक्षा पर खतरा पैदा करने वालों के खिलाफ है।

नयी दिल्ली। दिल्ली भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने बृहस्पतिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसमें कहा कि उनके खिलाफ कथित तौर पर ‘नफरत फैलाने’के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मिश्रा के विरोधियों का आरोप है कि उन्होंने सांप्रदायिक हिंसा से पहले भड़काऊ भाषण दिया था। मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘‘आज मैंने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। यह शिकायत मेरे खिलाफ नफरत फैलाने के लिए चलाए जा रहे अभियान, मीडिया में झूठी खबरें फैलाने वाले लोगों, असली दंगाइयों और आतंकवादियों को बचाने वालों और मेरी तथा मेरे परिवार की सुरक्षा पर खतरा पैदा करने वालों के खिलाफ है। 

इसे भी पढ़ें: ‘दीनदयाल जयंती’ पर PM मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

पुलिस ने पुष्टि की कि मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन यह नहीं बताया कि शिकायत की प्रकृति क्या है। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने बताया, कपिल मिश्रा ने दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ को बृहस्पतिवार को शिकायत दी है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़