केजरीवाल के जनता दरबार में दाखिल नहीं हो पाये कपिल मिश्रा

[email protected] । Jun 9 2017 2:30PM

अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर आज उस समय भारी ड्रामा हो गया जब मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे दिल्ली के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा और उनके समर्थकों को पुलिस ने अंदर जाने से रोक दिया।

अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर आज उस समय भारी ड्रामा हो गया जब मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे दिल्ली के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा और उनके समर्थकों को पुलिस ने अंदर जाने से रोक दिया। सिविल लाइंस में केजरीवाल के निवास में दाखिल नहीं हो पाने से नाराज मिश्रा और उनके समर्थक नारेबाजी करने लगे और वहीं धरने पर बैठ गए। मिश्रा मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के नेता सत्येंद्र जैन पर लगे ‘‘भ्रष्टाचार’’ के आरोपों को उठाने के लिए केजरीवाल से उनके ‘जनता दरबार’ में मिलना चाहते थे।

मिश्रा ने कहा, ‘‘मैं यहां सिर्फ 15-20 लोगों के साथ आया था। ऐसे जनता दरबार का क्या फायदा, जब यहां जनता को आने की अनुमति नहीं है?’’ मिश्रा ने पहले ही जनता दरबार में आने का ऐलान कर दिया था जिसके बाद पुलिस ने बर्खास्त मंत्री एवं उनके समर्थकों को रोकने के लिए मुख्यमंत्री निवास के आस-पास अवरोधक लगा दिए थे। मिश्रा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम यहां केजरीवाल और जैन के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर चर्चा के लिए राम लीला मैदान में दिल्ली विधानसभा का एक विशेष सत्र आयोजित किए जाने की मांग करने आए थे लेकिन हमें यहां से आगे ही नहीं बढ़ने दिया गया।’’

मिश्रा ने केजरीवाल और जैन से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई ‘‘नैतिक अधिकार’’ नहीं है। बर्खास्त नेता के साथ यहां दिवंगत आप नेता संतोष कोली की मां भी मौजूद थी जो अपनी बेटी की मौत के मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर चुकी हैं। संतोष कोली सीमापुरी से आप की उम्मीदवार थी जिनकी जून 2013 में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़