भाजपा का नकाब उतार देगी कैराना पलायन रिपोर्ट: शिवपाल

[email protected] । Jul 26 2016 10:51AM

उत्तर प्रदेश के मंत्री शिवपाल यादव ने दावा किया है कि कैराना से कथित पलायन संबंधी रिपोर्ट भाजपा का ‘‘नकाब उतार’’ देगी। उन्होंने कहा कि सरकार जल्दी ही रिपोर्ट को सार्वजनिक करने वाली है।

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने दावा किया है कि कैराना से कथित पलायन संबंधी रिपोर्ट भाजपा का ‘‘नकाब उतार’’ देगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्दी ही रिपोर्ट को सार्वजनिक करने वाली है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा और आरएसएस छोटी-छोटी घटनाओं को अंजाम देकर उन्हें साम्प्रदायिक रंग दे रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘साम्प्रदायिक दंगे भड़काने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’’ मायावती को लेकर दयाशंकर सिंह की टिप्पणी के बाद बसपा और भाजपा द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ अभद्र भाषा के प्रयोग पर शिवपाल ने कहा, ‘‘महिलाएं सभी के लिए आदरणीय हैं, लेकिन बसपा नेताओं को भी अपनी भाषा का ख्याल रखना चाहिए।’’

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस द्वारा शीला दीक्षित को पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार और राज बब्बर को प्रदेश प्रमुख बनाए जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमें रिटायर लोगों का डर नहीं है। समाजवादी पार्टी गांधी, लोहिया और चौधरी चरण सिंह के अनुयायियों को एकत्र कर चुनाव लड़ेगी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़