मेरठ में भी वांटेड है आर्यन खान ड्रग्स केस में सेल्फी के बाद चर्चित हुआ करण गोसावी

सेल्फी लेने वाले किरन गोसावी का मेरठी कनेक्शन सामने आया
राजीव शर्मा । Nov 10 2021 11:44AM

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ पुलिस की कस्टडी में सेल्फी लेने वाले किरन गोस्वामी उर्फ किरन गोसावी का मेरठी कनेक्शन सामने आया है। एनसीबी रेड में शामिल किरण गोसावी मेरठ पुलिस का वांटेड है। किरण की कथित पत्नी और पिता भी धोखाधड़ी के आरोपी हैं। 14 लाख रुपये की ठगी के एक मामले में इन सभी के खिलाफ मेरठ के सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है

मेरठ, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ पुलिस की कस्टडी में सेल्फी लेने वाले किरन गोसावी का मेरठी कनेक्शन सामने आया है। एनसीबी रेड में शामिल किरण गोसावी मेरठ पुलिस का वांटेड है। किरण की कथित पत्नी और पिता भी धोखाधड़ी के आरोपी हैं। 14 लाख रुपये की ठगी के एक मामले में इन सभी के खिलाफ मेरठ के सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है और पुलिस को इनकी तलाश थी। आरोपी मेरठ से वांछित चल रहा था। आर्यन खान के ड्रग्स प्रकरण के बाद आरोपी सुर्खियों में आया तो पुलिस भी हरकत में आई। आरोपी महाराष्ट्र की पुणे जेल में निरुद्ध है। अब किरण की गिरफ्तारी की जानकारी के बाद मेरठ पुलिस ने मुंबई पुलिस से जानकारी की है। उसे बी-वारंट पर लाने के लिए मेरठ पुलिस ने तैयारी कर दी है। 

दरहसल ,मेरठ के रहबर रजा ने बताया कि उन्होंने 17 अक्तूबर 2019 को फेसबुक पर किरण गोसावी का फेसबुक पेज देखा था। केपी इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट सर्विसेज नाम से बनाए गए इस पेज पर किरण का ही फोटो लगा था। रहबर रजा ने बताया कि उन्होंने किरण से संपर्क किया। उस समय किरण की ओर से नोएडा में एक ऑफिस किराये पर लिया हुआ था। इसी पते पर संपर्क किया जाता था। किरण ने तीन देशों में अपनी जॉब प्लेसमेंट कंपनी का लाइसेंस बताया था। रहबर ने बताया कि उन्होंने इसी कंपनी की फ्रेंचाइजी मेरठ में लेने के लिए 10 लाख रुपये का भुगतान किरण को किया था।

जानकारी के मुताबिक उधर, दो लोगों अमित व सुधीर को मलेशिया भेजने के नाम पर भी कुछ रकम हड़प ली गई। रहबर के भाई असद रजा से भी चार लाख की रकम किरण ने ली थी। वहीं, रकम लेने के बाद आरोपी किरण फरार हो गया। रहबर की ओर से कोर्ट की शरण ली गई। वर्ष 2020 में सिविल लाइन थाने में रहबर की तहरीर पर किरण गोसावी, उसकी कथित पत्नी शीतल गोसावी और पिता प्रकाश गोसावी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। इसी मुकदमे में किरण और उसका परिवार वांटेड है।

आर्यन के साथ किरन गोसावी का फोटो वायरल होने पर ठगी के शिकार हुए रहबर रजा सप्ताहभर पहले सिविल लाइन थाने में पहुंच गए थे। रजा ने बताया कि 26 फरवरी 2020 को उन्होंने धोखाधड़ी का मुकदमा सिविल लाइन थाने में कराया था। पीड़ित ने कहा कि आरोपी डेढ़ साल से मेरठ से वांछित है और वह खुलेआम आर्यन के साथ मुंबई में सेल्फी लेता दिख रहा है। इसकी जानकारी लगते ही सिविल लाइन पुलिस ने किरन गोसावी की तलाश की तो पता चला कि वह पुणे जेल में बंद है। 

सेल्फी वायरल होने के बाद चर्चित किरण गोसावी ने केपी इंटरनेशनल सर्विसेज और केपी इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट सर्विसेज नाम से कथित प्लेसमेंट एजेंसी बनाई हुई थी। जिसमे किरण गोसावी मूल रूप से 201/ए नीलकंठ वैली, थाणे वेस्ट महाराष्ट्र का निवासी बताया है। आधार कार्ड में भी इसके पिता का नाम प्रकाश गोसावी दर्ज है। मेरठ पुलिस को रहबर ने ही किरण के आधार कार्ड और पैन कार्ड समेत कई दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं।

मेरठ के एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना कि किरन गोसावी को पुलिस बी-वारंट पर मेरठ लाएगी। आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई गई है, जिसमें पता चला कि वह शातिर है और पहले भी लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर चुका है। ठगी के मामले में वह पुणे की जेल में बंद है। मेरठ पुलिस की एक टीम पुणे भेजी गई थी। बी-वारंट मंजूर होने पर आरोपी से गहनता से पूछताछ होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़