कर्नाटक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगा मेरा बेटा: वीरप्पा मोइली

Karnataka boycott will not contest my son sid by Veerappa Moily
[email protected] । Mar 29 2018 3:39PM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम. वीरप्पा मोइली का कहना है कि उनके पुत्र हर्ष 12 मई को होने वाले कर्नाटक चुनाव में प्रत्याशी नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी की एकता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है।

बेंगलुरू। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम. वीरप्पा मोइली का कहना है कि उनके पुत्र हर्ष 12 मई को होने वाले कर्नाटक चुनाव में प्रत्याशी नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी की एकता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है। गौरतलब है कि चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन पर उपजे विवाद के बाद यह घोषणा की गयी है।

उन्होंने बेंगलुरू में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने फैसला कर लिया है। मेरे बेटे( हर्ष) ने भी फैसला कर लिया है कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेगा... हमने कर्नाटक और अन्य सभी जगहों पर कांग्रेस की जीत के लिए काम करने का फैसला किया है।’’ कुछ सवालों के जवाब में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की एकता के लिए हमने यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘ जो लोग भी यह लिख या कह रहे हैं कि मैं अपने बेटे के लिए टिकट चाहता था, उनको मेरा जवाब है, वह चुनाव नहीं लड़ेगा।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़