कर्नाटक ने अनंत कुमार के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया

karnataka-declares-three-day-state-mourning-on-ananth-kumar-death
[email protected] । Nov 12 2018 10:48AM

कर्नाटक सरकार ने सोमवार तड़के केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के निधन पर 14 नवंबर तक तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया। राज्य सरकार ने कुमार के सम्मान में सोमवार को छुट्टी की भी घोषणा की।

बेंगलुरू। कर्नाटक सरकार ने सोमवार तड़के केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के निधन पर 14 नवंबर तक तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया। राज्य सरकार ने कुमार के सम्मान में सोमवार को छुट्टी की भी घोषणा की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, कुमार का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का सोमवार तड़के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह पिछले कुछ महीनों से फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे थे।

एक सरकारी अधिसूचना में कहा गया कि राजकीय शोक के दौरान कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं होगा। उसमें कहा गया कि सभी सरकारी भवनों के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। कुमार के निधन पर शोक प्रकट करते हुये राज्य के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने एक महान दोस्त खो दिया। कुमारस्वामी ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारे परिवारों के बीच दोस्ती राजनीति से परे थी। उन्होंने हमेशा दोस्ती को महत्व और प्राथमिकता दी। उनके निधन से मैंने अपना एक महान दोस्त खो दिया।’’

उन्हें एक "मूल्यों पर चलने वाले नेता" बताते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने देश में एक सांसद और केंद्रीय मंत्री के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया। लोगों की सहायता करने की भावना और उनके लिए किये गये कार्यों ने उन्हें बेंगलुरूवासियों की आँखों का तारा बना दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, कुमारस्वामी सोमवार को मैसूर से सीधा नेशनल कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे और दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़