5 साल CM रहे सिद्धारमैया अपनी विधानसभा सीट भी नहीं बचा पाए

karnataka election result siddaramaiah loses chamundeshwari seat

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है। इसी के साथ कांग्रेस को करारा झटका लगा है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दो सीटों (चामुंडेश्वरी, बादामी) से चुनाव लड़ा था।

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है। इसी के साथ कांग्रेस को करारा झटका लगा है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दो सीटों (चामुंडेश्वरी, बादामी) से चुनाव लड़ा था। जिनमें से चामुंडेश्वरी सीट से करीब 36,000 वोटों से करारी शिकस्त मिली है। उन्हें जेडीएस के उम्मीदवार जीटी देवेगौड़ा ने हराया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों की बात करें तो खबर लिखे जाने तक सिद्धारमैया बादामी सीट से आगे चल रहे हैं। हालांकि, इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार श्रीरामुलु सिद्धारमैया को कांटे की टक्कर दे रहे हैं। 

जेडीएस की तरफ से मुख्यमंत्री दावेदार एचडी कुमारस्वामी रामनगर और चन्नापाटना सीटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र की बात की जाए तो वह वरुणा सीट से आगे चल रहे हैं। गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को 222 सीटों के लिए 70 फीसदी मतदान हुआ था। राज्य की 2 सीटों पर चुनाव कारणवश टाले गए हैं। अगर कुमारस्वामी दोनों सीटों से जीत जाते हैं तो उन्हें एक सीट छोड़नी होगी और उस सीट पर उपचुनाव होगा। राज्य में सिद्धारमैया और कुमारस्वामी ही दो ऐसे उम्मीदवार थे जो दो सीटों से चुनाव लड़ रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़