किसानों की दशा पर कर्नाटक की नयी सरकार मुख्य रूप से देगी ध्यान: राज्यपाल

Karnataka government will focus mainly on the condition of farmers, says Governor
[email protected] । Jul 2 2018 6:26PM

कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने राज्य की कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार के किसानों की दशा पर ध्यान केंद्रित करने का संकेत देते हुए कहा कि उनकी चिंता के दिन खत्म होने को हैं क्योंकि सरकार बेजुबान किसानों की आवाज बनना चाहती है।

बेंगलुरू। कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने राज्य की कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार के किसानों की दशा पर ध्यान केंद्रित करने का संकेत देते हुए कहा कि उनकी चिंता के दिन खत्म होने को हैं क्योंकि सरकार बेजुबान किसानों की आवाज बनना चाहती है। राज्यपाल ने राज्य विधानमंडल की दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘मेरी सरकार कृषक समुदाय की चिंता को दूर करने के लिए मानवीय कदम उठाएगी।’ उन्होंने 25 मई को कार्यभार संभालने वाली नयी सरकार की प्राथमिकताओं को गिनाते हुए यह कहा।

राज्य में 12 मई के चुनाव के बाद 15 वीं विधानसभा का यह तीसरा सत्र है। राज्यपाल ने कहा, ‘चिंता के दिन खत्म होने को हैं।मेरी सरकार बेजुबान किसानों की आवाज बनना चाहती है।’ उन्होंने किसानों से आत्महत्या नहीं करने की भी अपील की। राज्यपाल ने कहा कि बेंगलोर मेट्रो रेल निगम की 118 किमी लंबी परियोजना मार्च 2021 में पूरी हो जाएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़