कर्नाटक सरकार का ऐलान, कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार के लिए शवदाह गृह में नहीं लगेगा शुल्क

Coronavirus

राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा कि कोविड-19 से मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार करने वाले कर्मी को प्रति शव पर 500 रुपये दिया जाएगा।

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 से मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिए बेंगलुरु में शवदाह गृह में शुल्क नहीं लेने की घोषणा की है और कहा है कि इसका खर्च वहन नगर निकाय द्वारा किया जायेगा। सरकार ने कहा कि कोविड-19 से मरने वाले व्यक्तियों के अंतिम संस्कार के लिए शहर के 12 विद्युत शवदाह गृह में से किसी में भी कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं है। राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा, ‘‘मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि कोविड-19 से मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार में दिक्कतें आ रही है। इन परेशानियों को दूर करने के लक्ष्य से इस संबंध में कुछ निश्चित फैसले लिए गए हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: केरल और कर्नाटक में ISIS आतंकवादियों की काफी संख्या में मौजूदगी: UN रिपोर्ट 

उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 से मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार करने वाले कर्मी को प्रति शव पर 500 रुपये दिया जाएगा। सरकार ने बेंगलुरु में 23 एकड़ जमीन की पहचान कोविड-19 से मरनेवाले लोगों को दफनाने या जलाने के लिए पहचान की थी लेकिन इन क्षेत्रों के स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं। अशोक ने इन लोगों से मुश्किल भरे समय में सहयोग करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इसका विरोध किया जाना सही नहीं है और यह भारतीय संस्कृति के अनुसार भी नहीं है। उन्होंने कहा कि इन जगहों की पहचान सभी धर्मों और समुदायों के लोगों के लिए किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़