राहुल की PM उम्मीदवारी पर भी ओपिनियन पोल हो गयाः भाजपा

karnataka results is opinion poll on rahul gandhi pm candidature: BJP

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि इन चुनावों में राहुल गांधी ने ना सिर्फ कांग्रेस बल्कि अपनी प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर भी ओपिनियन पोल करा लिया।

कर्नाटक विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली भारी जीत के बाद आज पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जबरदस्त निशाना साधा। भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इन चुनावों में राहुल गांधी ने ना सिर्फ कांग्रेस बल्कि अपनी प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर भी ओपिनियन पोल करा लिया। हुसैन ने कर्नाटक की जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की नीतियों की जीत बताया और कहा कि यह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की कुशल रणनीति की भी जीत है।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि यदि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी को पर्याप्त सीटें मिलती हैं तो वह प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। राहुल की इस टिप्पणी के बाद प्रधानमंत्री ने उन पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि यह उनका अहंकार दिखाता है क्योंकि प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के बारे में ना तो उन्होंने अपनी पार्टी की राय ली और ना ही सहयोगी दलों की राय ली। प्रधानमंत्री ने कहा था कि जो लोग 40 साल से प्रतीक्षा कर रहे हैं उनका दावा ठुकराते हुए राहुल ने खुद को अहंकार में आगे कर दिया है।

इसके बाद भाजपा और राजग के भी कई नेताओं ने बयान जारी कर कहा था कि प्रधानमंत्री पद के लिए कोई रिक्ति नहीं है जबकि कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने साफ कहा था कि लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी ही कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़