कार्ति चिदंबरम के सीए पांच दिन की ईडी हिरासत में
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएनएक्स मीडिया के मनी लांड्रिंग मामले में कार्ति चिदंबरम के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) एस भास्कररमन को आज गिरफ्तार कर लिया।
नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएनएक्स मीडिया के मनी लांड्रिंग मामले में कार्ति चिदंबरम के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) एस भास्कररमन को आज गिरफ्तार कर लिया। बाद में दिल्ली की एक अदालत ने सीए को पांच दिन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया। भास्कररमन को यहां एक पांच सितारा होटल से गिरफ्तार किया गया। उन्हें विशेष जज सुनील राणा के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने ईडी की इस अपील को स्वीकार कर लिया कि हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करने की जरूरत है। ईडी ने अदालत को बताया कि सीए जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने आईएनएक्स मीडिया को 2007 में विदेशी पूंजी जुटाने की अनुमति दी थी। इस मामले में कार्ति का नाम आया है। उस समय कार्ति के पिता पी चिदंबरम तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में वित्त मंत्री थे।
अन्य न्यूज़