- |
- |
काशी विश्वनाथ मंदिर- ज्ञानव्यापी मस्जिद मामले पर आया बड़ा फैसला
- अभिनय आकाश
- अप्रैल 8, 2021 16:45
- Like

काशी विश्वनाथ मंदिर- ज्ञानव्यापी मस्जिद मामले पर आया बड़ा फैसला ाया है। फास्ट ट्रैक कोर्ट की अदालत में पुरातात्विक सर्वे कराए जाने को अपनी मंजूरी दे दी है।
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानव्यापी मस्जिद मामले में बड़ा फैसला आया है। फास्ट ट्रैक कोर्ट की अदालत में पुरातात्विक सर्वे कराए जाने को अपनी मंजूरी दे दी है। वाराणसी की फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज ने यह फैसला सुनाया है। पुरातत्व विभाग के 5 लोगों की टीम बनाकर पूरे परिसर का अध्ययन कराने के लिए फैसला दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार अनिल देशमुख के खिलाफ आरोपों पर कोर्ट के आदेश को SC में चुनौती देगी
गौरतलब है कि दिसंबर 2019 में अधिवक्ता विजय शंकर रस्तोगी ने सिविल जज की अदालत में स्वयंभु ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वेवर की ओर से एक आवेदन दायर किया था, जिसमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संपूर्ण ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण करने का अनुरोध किया गया था।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।

