कश्मीर अफगानिस्तान या सीरिया नहीं बन सकता: महबूबा

[email protected] । Jan 31 2017 10:23AM

महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि कश्मीर अफगानिस्तान या सीरिया नहीं बन सकता तथा उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य में शांति का माहौल और सामान्य स्थिति बनाने की जरूरत है।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि कश्मीर अफगानिस्तान या सीरिया नहीं बन सकता तथा उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य में शांति का माहौल और सामान्य स्थिति बनाने की जरूरत है। महबूबा ने कहा, ‘‘यह (कश्मीरी पंडितों को घाटी में वापस लाना) हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। आज मैं कश्मीर पर गौर करके भय महसूस करती हूं। इस मुद्दे (कश्मीरी पंडितों के मुद्दे) का कश्मीर में हर दिन दोहन हो रहा है। उनका मकसद कुछ अलग है। कश्मीर कश्मीर है और यह अफगानिस्तान या सीरिया नहीं बन सकता।’’

वह सोमवार को अपने विभाग से जुड़ी अनुदान मांगों पर बोल रही थीं। जम्मू को कश्मीरियत का जीवंत उदाहरण करार देते हुए महबूबा ने कहा कि यह उस माहौल को दर्शाता है जिसमें कश्मीरी पंडित, कश्मीरी मुस्लिम, डोगरा और गुज्जर सड़क पर साथ चलते दिखाई देते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़