कश्मीर मुद्दा मोदी सरकार की सबसे बड़ी असफलताओं में से एक: कांग्रेस

Kashmir issue is one of the biggest failures of the Modi government: Congress
[email protected] । Jun 18 2018 9:35AM

कांग्रेस ने कश्मीर मुद्दे को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और इसे उनकी सरकार की सबसे बड़ी असफलताओं में से एक बताया।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कश्मीर मुद्दे को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और इसे उनकी सरकार की सबसे बड़ी "असफलताओं" में से एक बताया। साथ ही पार्टी ने आश्चर्य जताया कि उनकी विदेशी यात्राओं से भारत को क्या हासिल हुआ जब वह मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन को लेकर संयुक्त राष्ट्र की ‘‘भयावह’’ रिपोर्ट को रोकने में नाकाम रहे। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने घाटी की स्थिति को लकर अपनी पार्टी की चिंता को रेखांकित किया और सरकार से कहा कि 28 जून को शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों को वह सार्वजनिक करे। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में सवाल किया, ‘‘ क्या आप (सरकार) तीर्थयात्रियों को सुरक्षा देने में सक्षम हैं?’’ 

खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस कश्मीर मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक के लिए चार साल से इंतजार कर रही है। जम्मू कश्मीर में अभियान पर लगी रोक को आगे नहीं बढ़ाने के केंद्र के फैसले पर कांग्रेस के रूख के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी से मशविरा किया गया होता तो वह इसका जवाब देते। उन्होंने कहा, ‘‘इतिहास में इससे पहले कभी भी संयुक्त राष्ट्र ने ऐसी रिपोर्ट जारी करने की हिम्मत नहीं की। ऐसी रिपोर्ट मिलने के बाद हमारे सिर शर्म से झुक जाते हैं। आपकी (मोदी सरकार) नीतियों को धन्यवाद।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़