IB और रॉ को कश्मीर मुद्दे पर निभानी चाहिए कम भूमिका: जयराम रमेश

kashmir-issue-political-problem-ib-and-raw-should-play-lesser-role-in-it-says-jairam-ramesh
[email protected] । Jun 4 2019 8:29PM

कांग्रेस नेता ने यह बयान ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन की कोलकाता इकाई के संस्थापक-निदेशक अशोक धर द्वारा लिखी गयी पुस्तक कश्मीर ऐज आई सी इट के विमोचन के मौके पर दिया। रमेश ने कहा कि यह सैन्य समस्या नहीं बल्कि राजनीतिक समस्या है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर मुद्दा राजनीतिक समस्या है तथा आईबी एवं रॉ जैसी एजेंसियों को इसमें कम भूमिका निभानी चाहिये। कांग्रेस नेता ने यह बयान ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन की कोलकाता इकाई के संस्थापक-निदेशक अशोक धर द्वारा लिखी गयी पुस्तक  कश्मीर ऐज आई सी इट  के विमोचन के मौके पर दिया। रमेश ने कहा कि यह सैन्य समस्या नहीं बल्कि राजनीतिक समस्या है। सत्यपाल मलिक जब राज्यपाल (जम्मू कश्मीर के) बने, मुझे खुशी हुई...कि पहली बार इस बात को स्वीकार किया गया कि सेवानिवृत्त नौकरशाह और सेना के अधिकारियों के पास कुंजी नहीं है (समाधान की) तथा यह प्रक्रिया राजनीतिक संवाद पर आधारित होनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: राज्य के नेताओं और आलाकमान के बीच तालमेल की कमी हार की वजह बनी: रेड्डी

उन्होंने कहा कि कई लोगों का मानना है कि बुनियादी ढांचा विकास की कुंजी है तथा राज्य में निवेश लाने से समस्या का समाधान होगा। मुझे लगता है कि अब हमें पता चल गया है कि यह एक राजनीतिक समस्या है। कांग्रेस नेता ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर राजनीतिक व्यवस्था में खुफिया एजेंसी के गौण भूमिका निभाने की जरूरत है। रमेश ने कहा कि हम सभी के लिये बेहतर होगा कि खुफिया ब्यूरो (आईबी) और अनुसंधान एवं विश्लेषण प्रभाग (रॉ) जैसी एजेंसियों की जम्मू-कश्मीर कम भूमिका हो तथा अधिक राजनीतिक संवाद हो। उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर समस्या का कोई भी समाधान पूरे देश को स्वीकार्य होना चाहिये न कि सिर्फ दिल्ली को। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़