नाइक के साथ खड़े हैं कश्मीर के मुस्लिम: यासीन
अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने यह कहते हुए विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक का समर्थन किया है कि जम्मू कश्मीर के मुस्लिम उनके साथ खड़े हैं।
श्रीनगर। अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने यह कहते हुए विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक का समर्थन किया है कि जम्मू कश्मीर के मुस्लिम उनके साथ खड़े हैं। यासिन मलिक ने कहा कि नाइक के खिलाफ ‘‘अवांछित एवं घृणित अभियान’’ शुरू किया गया है। जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मलिक ने दावा किया, ‘‘यह भारत में मुस्लिमों को दबाने का जानबूझकर किया गया प्रयास है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक शांतिपूर्ण मुस्लिम विद्वान के खिलाफ विद्वेषपूर्ण अभियान वास्तव में हमारे इस विचार को साबित करता है कि भारत में अब मुस्लिम सुरक्षित नहीं रह गए है।’’ अधिकारियों ने बताया कि नाइक के समर्थन में प्रेस कालोनी और खानयार में युवाओं का समूह सड़कों पर उतरा। अधिकारियों ने कहा कि यद्यपि प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके से तितर–बितर हो गए। अधिकारियों ने बताया कि इस बीच युवाओं के एक समूह ने शुक्रवार की नमाज के बाद जामिया मस्जिद और नौहट्टा, सराफ कादल और रेंजर स्टाप खानयार सहित आसपास के इलाकों में सुरक्षा कर्मियों पर तब पथराव किया जब सुरक्षा बलों ने रैली निकालने का उनका प्रयास विफल कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को तितर–बितर करने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यद्यपि आखिरी सूचना मिलने तक झड़पें जारी थीं। अधिकारियों ने कहा कि पुलवामा जिले में युवाओं के एक बड़े समूह ने मारे जाने वाले आतंकवादियों के लिए सुरक्षित रखे गए स्थानीय कब्रिस्तान को कथित तौर पर सुरक्षा बलों द्वारा अपवित्र करने के खिलाफ मुरान चौक पर सुरक्षा बलों पर पथराव किया। अधिकारियों ने कहा कि अभी तक कोई भी हताहत नहीं हुआ है। शुक्रवार की नमाज के बाद बारामुला जिले के सोपोर और कुपवाड़ा नगर में भी पथराव करने वालों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें हुईं।
अन्य न्यूज़