अच्छी खबर! अगले महीने खुलने वाला है कश्मीर घाटी का पहला मल्टीप्लेक्स

multiplex
ANI

मल्टीप्लेक्स के मालिक विजय धर ने बताया कि इस मल्टीप्लेक्स का निर्माण अग्रणी सिनेमाघर श्रृंखला आईएनओएक्स की साझेदारी से किया जा रहा है, जिसमें तीन ‘मूवी हॉल’ हैं और 520 दर्शक बैठक सकेंगे।

श्रीनगर। कश्मीर में सितंबर महीने में लोग बड़े पर्दे पर फिल्म देखने का आनंद उठा पाएंगे क्योंकि अगले महीने यहां सोनवर इलाके में (कश्मीर) घाटी का पहला मल्टीप्लेक्स खुलने वाला है। मल्टीप्लेक्स के मालिक विजय धर ने बताया कि इस मल्टीप्लेक्स का निर्माण अग्रणी सिनेमाघर श्रृंखला आईएनओएक्स की साझेदारी से किया जा रहा है, जिसमें तीन ‘मूवी हॉल’ हैं और 520 दर्शक बैठक सकेंगे। उन्होंने बताया कि मल्टीप्लेक्स का परिचालन और प्रबंधन आईएनओएक्स करेगा। धर ने बताया कि मल्टीप्लेक्स का संचालन अगले महीने की शुरूआत से प्रारंभ होने की उम्मीद है। 

इसे भी पढ़ें: जलील की जम्मू कश्मीर पर टिप्पणियां दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य हैं : केरल के राज्यपाल

धर श्रीनगर के बाहरी इलाके अथवाजन में दिल्ली पब्लिक स्कूल का भी संचालन करते हैं। उन्होंने बताया, ‘‘यह (मल्टीप्लेक्स) सितंबर में खुल जाएगा। तीन पर्दों में से दो पर्दों का संचालन पहले शुरू किया जाएगा जबकि तीसरे पर्दे का अक्टूबर से उपयोग किया जाएगा।’’ धर ने बताया कि मल्टीप्लेक्स का 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और जनता के लिए इसे खोलने से पहले अंतिम चरण के कार्य को पूरा किया जा रहा है। इस मल्टीप्लेक्स का निर्माण एक समय उत्तर भारत के सबसे बेहतरीन एकल स्क्रीन सिनेमाघर ब्रॉडवे के स्थान पर किया गया है। यह उच्च सुरक्षा वाला क्षेत्र है और भारतीय थल सेना की 15वीं कोर का मुख्यालय भी नजदीक ही स्थित है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़