कश्मीर जल रहा था, मोदी बंसी बजा रहे थे: दिग्विजय
दिग्विजय सिंह ने मोदी की की तुलना रोमन सम्राट नीरो से की और कहा कि जब कश्मीर जल रहा था तो वह ‘‘तंजानिया में बंसी बजाने में मशगूल थे’’ और अपनी यात्रा जारी रखी।
पुणे। कश्मीर के हालात से निपटने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तौर-तरीकों पर करारा हमला बोलते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने उनकी तुलना रोमन सम्राट नीरो से की और कहा कि जब कश्मीर जल रहा था तो वह ‘‘तंजानिया में बंसी बजाने में मशगूल थे’’ और अपनी यात्रा जारी रखी। सिंह ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘पिछले दो साल से कश्मीर के हालात बिगड़ते जा रहे हैं, हालांकि, सरकार से जिस गंभीरता और संवेदनशीलता की दरकार है वह नहीं है क्योंकि सरकार अहम मुद्दों को लेकर पूरी तरह असंवेदनशील है।’’
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का उदाहरण देते हुए सिंह ने कहा कि पिछले दिनों डलास में हुई गोलीबारी के बाद ओबामा ने अपनी स्पेन यात्रा बीच में ही खत्म कर दी और हालात से निपटने के लिए अमेरिका लौट आए। सिंह ने आरोप लगाया, ‘‘ठीक उसी तरह कि जब रोम जल रहा था और सम्राट बंसी बजा रहा था, हमारे प्रधानमंत्री तंजानिया में बंसी बजाने में मशगूल थे और घाटी के हालात को लेकर उन्होंने कोई गंभीरता नहीं दिखाई और अपनी यात्रा जारी रखी।’’
कांग्रेस महासचिव ने दावा किया कि कश्मीर में बखेड़ा होना ही था क्योंकि जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन सरकार चला रही भाजपा ‘‘कश्मीर और अहम मुद्दों को लेकर संवेदनशील और गंभीर नहीं है।’’ सिंह ने कहा, ‘‘चुनावों से पहले पीडीपी भाजपा के खिलाफ थी और भाजपा ने भी पीडीपी पर अलगाववादी पार्टी होने का आरोप लगाया था। बहरहाल, चुनाव के बाद दोनों पार्टियां एक साथ हो गईं और अपनी पार्टी के सिद्धांतों से समझौता कर लिया।’’ कांग्रेस नेता ने कश्मीरी जनता के साथ बातचीत शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ की।
अन्य न्यूज़