आतंकवादी के मारे जाने पर दुख न जताएं कश्मीरीः कांग्रेस

[email protected] । Jul 9 2016 5:22PM

गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘‘जहां तक बुरहान की बात है तो वह आतंकवादी था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब कोई आतंकवादी मारा जाता है तो कश्मीर के लोग दुख जताते हैं।’’

हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने को लेकर कश्मीर में हो रहे प्रदर्शन को कांग्रेस ने आज ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार दिया। पार्टी ने कहा कि लोगों को आतंकवादियों के मारे जाने पर दुखी नहीं होना चाहिए क्योंकि वे सैकड़ों निर्दोष लोगों की हत्या के जिम्मेदार हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘‘जहां तक बुरहान की बात है तो वह आतंकवादी था। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह निर्दोष नहीं था और आतंकवादी था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब कोई आतंकवादी मारा जाता है तो कश्मीर के लोग दुख जताते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को आतंकवादी के मारे जाने पर शोक नहीं जताना चाहिए जो सैकड़ों निर्दोष लोगों के मारे जाने के जिम्मेदार हैं।’’ 21 वर्षीय बुरहान वानी आतंकवाद का पोस्टर ब्वॉय था जो श्रीनगर से 83 किलोमीटर दूर कोकरनाग इलाके में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अपने दो सहयोगियों के साथ मारा गया। उसके मारे जाने के बाद कश्मीर के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़