कठुआ बलात्कार मामले का मंत्रिमंडल में फेरबदल से कोई लेनादेना नहीं: माधव

Kathua rape case has No misconduct with reshuffle in Cabinet: Madhav
[email protected] । Apr 30 2018 8:12PM

माधव हालांकि कठुआ के विधायक राजीव जसरोटिया को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने के बारे में पूछे गए सवाल को टाल गए।

जम्मू। भाजपा के महासचिव राम माधव ने आज कहा कि जम्मू - कश्मीर मंत्रिमंडल में फेरबदल का कठुआ बलात्कार और हत्या मामले से कोई लेनादेना नहीं है और तीन साल पहले पीडीपी से गठबंधन करते समय ही इसकी योजना बनायी गयी थी। उन्होंने फेरबदल को ‘सामान्य’ बताते हुए कहा कि स्थिति की समीक्षा के बाद पांच अन्य विधायकों को शासन को समझने का मौका देने का निर्णय किया गया। माधव हालांकि कठुआ के विधायक राजीव जसरोटिया को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने के बारे में पूछे गए सवाल को टाल गए। जसरोटिया ने आठ वर्षीय बच्ची से बलात्कार और हत्या के बाद आयोजित रैली में हिस्सा लिया था। 

गौरतलब है कि इस रैली में शिरकत करने को लेकर लाल सिंह और चंद्र प्रकाश को इस महीने मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। माधव ने भाजपा मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘इसका उससे ( कठुआ बलात्कार और हत्या मामले ) से कोई लेनादेना नहीं है। हमारी सरकार के तीन साल पूरे होने पर हमने नये चेहरों को मौका देने के बारे में निर्णय किया।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़