कटनी एसपी ने सिख, मुसलमान, को आतंकवादियों की श्रेणी में रखा, बादमे मांगी माफी

Katni police
सुयश भट्ट । Dec 8 2021 5:01PM

7 दिसम्बर को प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अल्प प्रवास पर कटनी आगमन हुआ था जिसके लिए कटनी एसपी सुनील जैन ने सुरक्षा के एक पत्र जारी कर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए थे।

भोपाल। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अल्प प्रवास पर कटनी आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कटनी एसपी सुनील जैन का एक पत्र चर्चा में आया है। एसपी द्वारा सुरक्षा के लिए जारी निर्देशों के बीच कॉलम नंबर 6 में लिखा गया है कि 'सिख, मुसलमान, जेकेएलएफ, उल्फा, सिमी, एलटीटीई आतंकवादियों पर सख्त नजर रखी जाए।

दरअसल 7 दिसम्बर को प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अल्प प्रवास पर कटनी आगमन हुआ था जिसके लिए कटनी एसपी सुनील जैन ने सुरक्षा के एक पत्र जारी कर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए थे।

जिसमें जारी निर्देशों के बीच कॉलम नंबर 6 में लिखा गया है कि 'सिख, मुसलमान, जेकेएलएफ, उल्फा, सिमी, एलटीटीई आतंकवादियों पर सख्त नजर रखी जाए। इसमें आतंकवादियों की श्रेणी में सिख और मुसलमान को रखने के बाद बवाल शुरू हो गया है।

इधर पत्र को लेकर एडिशनल एसपी का कहना है कि इसमें संबंधित धर्म के अलग-अलग ग्रुप से आशय था। धोखे से ग्रुप शब्द नहीं आया होगा। साथ ही एडिशनल एसपी मनोज केडिया ने यह भी कहा कि यह गलती इसीलिए हुई है क्योंकि vip के आगमन के लिए बहुत से काम पुलिस प्रशासन के पास आए हुए थे। और उसके लिए जल्द से जल्द सुरक्षा के लिए आदेश देने के लिए पत्र तैयार कर पुलिस अधिकारियों को पुलिस के व्हाट्स एप ग्रुप में भेज दिया गया।

एडिशनल एसपी मनोज ने यह भी कहा कि इस पत्र से यदि किसी को भी ठेस पहंची है तो पुलिस प्रशासन उसके लिए खेद व्यक्त करता है और आगे से ऐसा नही होगा। इसके साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ पुलिस कर्मी जिसने यह पत्र लिख तैयार किया है उसे नोटिस जारी किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़