शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता खत्म करने की मांग करेगा जदयू

KC Tyagi hints Sharad Yadav might lose Rajya Sabha membership for anti-party activity
[email protected] । Aug 28 2017 10:29AM

जदयू राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू को पत्र लिख कर अपने बागी नेता शरद यादव को सदन की सदस्यता से अयोग्य करार देने की मांग करेगा।

जदयू राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू को पत्र लिख कर अपने बागी नेता शरद यादव को सदन की सदस्यता से अयोग्य करार देने की मांग करेगा। शरद ने पार्टी के निर्देशों को धता बताते हुए रविवार को पटना में विपक्ष की ओर से आयोजित एक रैली में हिस्सा लिया। पार्टी ने कहा कि लालू प्रसाद के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से आयोजित रैली में शिरकत करके शरद ने ‘‘स्वेच्छा’’ से जदयू की सदस्यता छोड़ी है।

जदयू के प्रधान महासचिव के.सी. त्यागी ने कहा, ‘‘दल-बदल से जुड़े मामलों से संबंधित संविधान की 10वीं अनुसूची के प्रावधानों के मुताबिक, यदि कोई व्यक्ति पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर किसी अन्य पार्टी की रैली में शिरकत करता है तो यह माना जाता है कि उसने स्वेच्छा से अपनी मूल पार्टी की सदस्यता छोड़ी है।’’ त्यागी ने पिछले दिनों शरद को एक पत्र लिखकर चेताया था कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की ओर से आयोजित रैली में उनकी शिरकत का मतलब यह होगा कि उन्होंने पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ काम किया है और स्वेच्छा से सदस्यता छोड़ रहे हैं।

जदयू सूत्रों ने साफ किया कि पार्टी अपने संस्थापक सदस्य और सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष रहे शरद को निष्कासित नहीं करेगी, क्योंकि इससे उन्हें अपनी राज्यसभा सदस्यता कायम रखने का मौका मिल जाएगा। शरद को पिछले साल राज्यसभा के लिए चुना गया था और उनका कार्यकाल 2022 में पूरा होगा। त्यागी ने कहा कि पूर्व सांसद कैप्टन जय नारायण निषाद और उपेंद्र कुशवाहा की सदस्यता इसी तरह खत्म हुई थी। उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से संपर्क कर शरद को अयोग्य करार देने की मांग करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम उन्हें हर चीज बताएंगे और कहेंगे कि शरद यादव की सदस्यता खत्म करने का यह फिट मामला है।’’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन, जिसमें राजद, जदयू और कांग्रेस शामिल थे, से नाता तोड़कर भाजपा के साथ सरकार बना लेने से शरद नाराज हैं और उन्होंने खुलकर बगावती तेवर अपना लिए हैं। कुछ दिन पहले जदयू ने शरद को राज्यसभा में पार्टी के नेता पद से हटाकर उनकी जगह नीतीश के करीबी आरसीपी सिंह को नियुक्त कर दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़