गोदावरी और कृष्णा नदी के जल बंटवारे समेत कई लंबित मुद्दों पर केसीआर और जगन मोहन ने की चर्चा

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 28, 2019 3:59PM
राव ने अमरावती में हाल ही में रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की थी। इसके बाद दोनों नेताओं ने कुछ मौकों पर मुलाकात की थी।
हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव और आंध्र प्रदेश के उनके समकक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को यहां दोनों राज्यों के बीच नदी जल बंटवारे और अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की। तेलंगाना सरकार के सूत्रों ने बताया कि रेड्डी अपने मंत्रियों, सलाहकारों और अधिकारियों के साथ शुक्रवार की सुबह राव के आवास पर पहुंचे।
इसे भी पढ़ें: नायडू ने पार्टी कार्यकर्ताओं को हार की परवाह किये बिना साहस के साथ आगे बढ़ने को कहा
उन्होंने कहा कि इस दौरान गोदावरी और कृष्णा नदी के जल बंटवारे समेत कई लंबित मुद्दों पर चर्चा हुई। राव ने अमरावती में हाल ही में रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की थी। इसके बाद दोनों नेताओं ने कुछ मौकों पर मुलाकात की थी।
Telangana Chief Minister K Chandrasekhar Rao & Andhra Pradesh Chief Minister Jagan Mohan Reddy had a meeting today, at the Pragati Bhavan in Hyderabad. pic.twitter.com/yzvEuXpoeT
— ANI (@ANI) June 28, 2019
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।