धारा 144 लागू होने के मद्देनजर गोवा में कसीनो बंद होने चाहिए: कांग्रेस

keep-casinos-in-goa-shut-in-view-of-section-144-says-congress
[email protected] । Feb 13 2020 8:14PM

आतंकी खतरों की सूचना के मद्देनजर उत्तरी गोवा में दो महीने के लिए धारा 144 लगाए जाने के एक दिन बाद गोवा कांग्रेस ने मांग की कि इस अवधि में राज्य में कसीनो बंद होने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को 60 दिनों के लिए कसीनो को बंद करना चाहिए।’’

पणजी। आतंकी खतरों की सूचना के मद्देनजर उत्तरी गोवा में दो महीने के लिए धारा 144 लगाए जाने के एक दिन बाद गोवा कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को मांग की कि इस अवधि में राज्य में कसीनो बंद होने चाहिए। गोवा कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता त्राजानो डिमेलो ने कहा, ‘‘अगर सरकार को लगता है कि खुफिया सूचनाएं सही हैं तो आतंकी गतिविधियों के लिए कसीनो सबसे संवेदनशील स्थान हैं, जहां पर सरकार के सुरक्षा कर्मियों की निर्बाध पहुंच नहीं है।’’

इसे भी पढ़ें: आतंकी खतरे की खुफिया सूचना के बाद उत्तरी गोवा में धारा 144 लागू

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को 60 दिनों के लिए कसीनो को बंद करना चाहिए ।’’ उत्तरी गोवा के जिलाधिकारी ने कहा है कि देश में विद्यमान स्थिति के मद्देनजर धारा 144 लगायी गयी है। पश्चिमी तट के पास संभावित आतंकी खतरों के बारे में और असमाजिक तत्वों के अपराध करने को लेकर खुफिया सूचनाएं मिली हैं। डिमेलो ने आरोप लगाया कि सीआरपीसी की धारा 144 लगाना निराशाजनक है क्योंकि प्रशासन इसका दुरुपयोग कर सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़